नगर निगम के अधिकारियों - कर्मचारियों ने किया सेवाओं के साथ-साथ अपने रक्त का दान  
 


भोपाल।प्रशासक नगर निगम श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता की पहल पर जिला भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव में युद्ध स्तर पर लगे कोरोना वायरस कंट्रोल रूम में कार्यरत नगर निगम के  अधिकारियों कर्मचारियों ने इस संकटकालीन समय में संक्रमित मरीजों को यथासंभव रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया।

     आज प्रातः 11:00 बजे से  बिना किसी निर्देश के मानव सेवा के भाव के साथ इस संकटकालीन समय में आमजन और कोरोना संक्रमित मरीजों को आपातकालीन समय में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य के साथ श्री राजेश राठौर, अपर आयुक्त नगर निगम, श्री हबीब उर रहमान ,सब इंजिनियर नगर निगम के साथ साथ निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ रक्त के महादान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।