किराये पर टेक्सी लगाने के लिए आवेदन 04 अप्रैल को दोपहर 01 बजे तक  
 


श्योपुर | वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी विभाग श्योपुर को आबकारी अपराधों का नियंत्रण एवं प्रदर्शन कार्ड के लिए चार टेक्सी वाहन किराये पर लिये आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020 को दोपहर 01 बजे तक निश्चित की गई है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री योगेश कम्ठान ने बताया कि किराये पर लिये जाने वाहनो का पंजीयन वर्ष 2017 से पूर्व का नही होना चाहिए। वाहन परिवहन विभाग टेक्सी कोटे में पंजीकृत होना चाहिए। वाहन की किराया दर 30 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगी। वाहन माह में 2500 किलोमीटर की सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें डीजल एवं ड्रायवर शामिल है।
     इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 04 अप्रैल को दोपहर 01 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी न्यू कलेक्ट्रेट श्योपुर में प्रस्तुत कर सकते है। निविदा के रूप में प्राप्त आवेदन 04 अपै्रल को सांय 04 बजे खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय श्योपुर से प्राप्त की जा सकती है।