"कोरोना में सरकार ढूंढ रही अपनी सांसें”-नरोत्तम
भोपाल। दुनिया में लोगों की सांसे छीनने वाले कोरोना में कमलनाथ सरकार अपनी सांसे ढूंढ रही है, ये कहना है बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का। उन्होने कहा है कि देश में संसद चल रही है वहां कोरोना का डर नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश की विधानसभा में कोरोना का डर घुसाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के लिए ये कोरोना नहीं डरोना हो गया है। डर की वजह से सरकार सत्र टालने के लिए मंत्री और विधायकों से बयान दिलवा रही हैं। मध्य प्रदेश में विधायकों की जान की एकाएक चिंता होने के लिए सरकार ने परिपत्र भी जारी कर दिया गया है।