नौकरी लगाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक व उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज किया
नौकरी लगाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म 

 



फाजिल्का. थाना सिटी पुलिस ने नौकरी लगाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक व उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि उनको युवती ने बयान दर्ज करवाए थे कि डीएवी कॉलेज जलालाबाद में बीए भाग दो की छात्रा है और लंबे समय से बब्बू वासी बुधोका को जानती थी। 16 जनवरी को बब्बू का फोन आया कि 17 जनवरी को उसका कोई खास दोस्त आ रहा है, जो एक बड़ा अफसर है और वह उससे उसे मिलाकर नौकरी लगवा सकता है।
 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे जब वह बब्बू के बुलाने के मुताबिक फ्लाईओवर के पास खड़ी थी तो एक अज्ञात व्यक्ति कार में आया और वह उसके साथ कार में बैठ गई। वहां से अज्ञात व्यक्ति उसे गांव बंदीवाला में सेमनाले के निकट बने एक मोटर वाले कमरे के पास ले गया, जहां पर मोटर का मालिक रवि वासी बंदीवाला, बब्बू वासी बुधोके, सुनील वासी खुंंडवाला मौजूद थे।